छत्तीसगढ़वायरल

पवित्र रिश्ता फिर शर्मसार…मामा ने मूक बधिर भांजी के साथ की अनाचार की कोशिश… आरोपी गिरफ्तार…

कोंडागांव। रिश्ते को फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस बार एक मामा ने अपनी मू बधिर नाबालिग भांजी के साथ अनाचार करने की कोशिश की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला फरसगांव थाना का बताया जा रहा है। जहां रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक मामा ने अपनी मुक बधिर भांजी के साथ अनाचार करने की कोशिश की है। इससे पहले वो अपने नापाक इरादों में कामयाब होता भाई मौके पर आ धमका।



मामले की शिकायत स्थानीय फरसगांव थाना पुलिस में की गई है। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। फरसगांव थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पाण्डे आठगांव निवासी हीरालाल नेताम ने अपने मुहबोली 13 साल की नाबालिग भांजी से, उसके मुख-बधिर होने का फायदा उठाते हुए अनाचार करने की कोशिश की।


WP-GROUP

घटना के वक्त मासूम मुक बधिर के घर पर कोई नहीं था। उसके माता-पिता घर से कुछ दूर स्थित खेत पर काम करने गए हुए थे, लेकिन घटना से पहले ही मासूम नाबालिग लड़की का भाई आ पहुंचा और तत्काल अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद पीडि़ता के माता-पिता ने फरसगांव थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी।

यह भी देखें : 

CM भूपेश बघेल ने दी ईद-उल-अजहा की बधाई…कहा…आपसी सौहार्द का यह त्योहार आप सबके जीवन में खुशिया व समृद्धि लेकर आए…

Back to top button
close