
कोंडागांव। रिश्ते को फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। इस बार एक मामा ने अपनी मू बधिर नाबालिग भांजी के साथ अनाचार करने की कोशिश की। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मामला फरसगांव थाना का बताया जा रहा है। जहां रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक मामा ने अपनी मुक बधिर भांजी के साथ अनाचार करने की कोशिश की है। इससे पहले वो अपने नापाक इरादों में कामयाब होता भाई मौके पर आ धमका।
मामले की शिकायत स्थानीय फरसगांव थाना पुलिस में की गई है। पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है। फरसगांव थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, पाण्डे आठगांव निवासी हीरालाल नेताम ने अपने मुहबोली 13 साल की नाबालिग भांजी से, उसके मुख-बधिर होने का फायदा उठाते हुए अनाचार करने की कोशिश की।
घटना के वक्त मासूम मुक बधिर के घर पर कोई नहीं था। उसके माता-पिता घर से कुछ दूर स्थित खेत पर काम करने गए हुए थे, लेकिन घटना से पहले ही मासूम नाबालिग लड़की का भाई आ पहुंचा और तत्काल अपने माता-पिता को इस घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद पीडि़ता के माता-पिता ने फरसगांव थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवा दी।
यह भी देखें :