क्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला…लोगों ने मचाया शोर…सिर को फेका नहर में

दिल्ली। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक खौफनाक मामला सामने आया है। एक शख्स ने अपनी पत्नी का बीच सड़क पर सिर धड़ से अलग कर दिया और फिर पुलिस थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। यह घटना सत्यरणयाणा पुरम इलाके में हुई है।





WP-GROUP

इसके बाद वह पत्नी का सिर लेकर सड़क पर चलने लगा। यह देखकर आसपास के लोगों ने शोर मचाया। लेकिन उसने पास की नहर में सिर फेंक दिया और धड़ को बीच सड़क पर छोड़कर चला गया।

यह भी देखें : 

जम्मू-कश्मीर…IPS विजय कुमार होंगे उप-राज्यपाल…वीराप्पन को ढेर करने वाली टीम के थे प्रमुख…

Back to top button
close