देश -विदेशस्लाइडर

जम्मू-कश्मीर…IPS विजय कुमार होंगे उप-राज्यपाल…वीराप्पन को ढेर करने वाली टीम के थे प्रमुख…

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के बाद मोदी सरकार शुक्रवार को सेवानिवृत आईपीएस विजय कुमार को पहला उपराज्यपाल नियुक्त किया है। विजय कुमार तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं।



वहीं, दिनेश्वर शर्मा इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक रह चुके हैं। आईपीएस विजय कुमार को चंदन तस्कर वीरप्पन के एनकाउंटर के लिए भी जाना जाता है। दरअसल, आईपीएस विजय कुमार की ही अगुआई में साल 2004 में कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को एनकाउंटर में मार गिराया गया था।


WP-GROUP

आईपीएस विजय कुमार ने 1998 से 2001 तक बीएसएफ के आईजी के तौर पर कश्मीर घाटी में अपनी सेवाएं दी हैं। आईबी के निदेशक रह चुके दिनेश्वर शर्मा को साल 2017 में जम्मू कश्मीर में वार्ता के लिए केंद्र का विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया गया था।

वर्तमान में विजय कुमार जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक के सलाहकार हैं। उनके पास घर, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, युवा सेवाएं और खेल, आतिथ्य और प्रोटोकॉल, नागरिक उड्डयन, संपदा और सूचना जैसे कई प्रमुख विभाग हैं।

यह भी देखें :

युवक का पेट है की कबाड़ खाना…ऑपरेशन के बाद निकाली गई कील, नेलकटर…प्लग…पिन…बोल्ट और न जानें क्या-क्या…

Back to top button
close