Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगयूथस्लाइडर
VIDEO: छत्तीसगढ़ में फहराया गया 15 किलोमीटर से ज्यादा लंबा तिरंगा… उत्साह में दिखे लोग… बच्चे-बूढ़े…स्काउट-NCC सहित सेना के जवान और दिव्यांगों ने भी की भागीदारी…लगते रहे भारतमाता की जय के नारे…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज विश्व रिकॉर्ड कायम किया गया है। यहां 15 किलोमीटर से ज़्यादा लंबा तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है। भारत की आन-बान शान का प्रतीक ये तिरंगा झंडा रायपुर राजधानी के आज़ाद चौक से शुरू होकर साइंस कॉलेज मैदान तक फहराया गया।
इसमें 40 संगठनों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चे, बूढ़े और जवानों के साथ ही दिव्यांग जनो और सेना के जवानों, एनसीसी-स्काउट गाइड्स की अहम भूमिका रही।
यह भी देखें :