छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : हफ्तेभर की झमाझम बारिश के बाद खिले धूप ने बढ़ाई उमस और गर्मी… फिलहाल बारिश के आसार नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हफ्ते भर से लगातार हो रही बारिश के बाद आज खिले धूप ने गर्मी और उमस बढ़ा दी है। वहीं राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

इसके अलावा राज्य के शेष इलाकों में मौसम सामान्य रहेगा। राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आसमान के आंशिक मेघमय बने रहने तथा एकात बार गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।



च्च्मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार इस समय मानसूनी पट्टी इस समय भुज से आगे बढ़ते हुए कम दबाव के क्षेत्र के मध्य से होते हुए गुजर रही है। यह कम दबाव का क्षेत्र गुजरात के उत्तरी भाग से लेकर आसपास के इलाकों, दक्षिणी राजस्थान, शाजापुर, जबलपुर, दीघा होते हुए दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक समुद्र सतह से 2.1 किमी की ऊंचाई पर बनी हुई है। इसके अलावा कल बना अवदाब आज पूर्वी राजस्थान और इसके आसपास के इलाकों के साथ ही पश्चिमी मध्यप्रदेश से होते हुए आगे निकल गया है।

वहीं राजस्थान की ओर बना एक सिस्टम जो कि कम दबाव क्षेत्र में तब्दील हो गया था आज गुजरात, राजस्थान, झारखंड को पार करते हुए दक्षिण-पूर्वी उत्तरप्रदेश की ओर निकल गया है।


WP-GROUP

यह सिस्टम ऊपरी हवा में 3.1 किमी की ऊंचाई से लेकर 5.8 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है तथा इसका झुकाव दक्षिण दिशा की ओर बना हुआ है। हालांकि इन सिस्टमों का अब प्रदेश के मौसम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा, लिहाजा प्रदेश में बारिश की गतिविधियों पर फिलहाल फिर से बे्रक लग गया है।

आज शनिवार को राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आसमान में छाए बादल काफी हद तक छंट गए थे और दोपहर में तेज धूप भी निकल आई थी। इधर मौसम वैज्ञानिकों की माने तो खाड़ी में हलचल बनी हुई है, निकट भविष्य में यदि कोई सिस्टम तैयार होता है तो 13 अगस्त से एक बार फिर से प्रदेश में अच्छी बारिश की शुरूआत हो जाएगी।

यह भी देखें :

रायपुर: सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा की बैठक शुरू…विक्रम उसेंडी, रमन सिंह, धरमलाल कौशिक सहित कई वरिष्ठ नेतागण मौजूद…


Back to top button
close