अन्यस्लाइडर

7 July: आज मेष राशि वालों को मिल सकती है नई नौकरी, कैसा रहेगा आपका दिन! जानें

मेष
नई नौकरी मिलने की संभावना है.
शिक्षा में सुधार होगा.
शाम तक धन लाभ अवश्य होगा.
शुभ रंग: आसमानी

वृष
आज स्वास्थ्य पहले से अच्छा होगा.
तनाव दोपहर बाद काम होगा.
किसी से वाद-विवाद ना करें.
शुभ रंग: हरा

मिथुन
अपने रिश्तेदारों के साथ ना झगड़ें.
धन हानि का योग बना हुआ है.
अपना जरूरी काम समय पर कर लें.
शुभ रंग: गुलाबी

कर्क
अपने जरूरी सामान को संभाल कर रखें.
अपनी माता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
शाम तक छोटी यात्रा करने का योग है.
शुभ रंग: सफेद

सिंह
थोड़ा सा क्रोध काम बिगाड़ सकता है.
ऑफिस में पहुंचते ही मन प्रसन्न होगा.
घर का वातावरण पहले से सुखद होगा.
शुभ रंग: पीला

कन्या
व्यापार में फायदा अवश्य होगा.
विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें.
आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
शुभ रंग: हरा

तुला
अपनी सोच को हमेशा ठीक रखें.
नौकरी के स्थान पर किसी से ना उलझें.
विद्या में लाभ होगा.
शुभ रंग: लाल

वृश्चिक
परिवार में खुशहाली आएगी.
व्यापार में लाभ होगा.
विद्या में आ रही रुकावट दूर होगी.
शुभ रंग: मरून

धनु
संतान की ओर से खुशी मिलेगी.
दोपहर बाद दौड़ भाग होगी.
किसी वाद विवाद में ना पड़े.
शुभ रंग: सुनहरी

मकर
अपनों से वाद विवाद खत्म होंगे.
किसी भी छोटी बात का बुरा ना मानें.
मीठी वस्तु का दान अवश्य करें.
शुभ रंग: सफेद

कुंभ
व्यापारी अपने व्यापार की चिंता ना करें.
किसी को पैसा उधार ना दे.
सूर्यास्त के बाद भोजन ना करें.
शुभ रंग: गुलाबी

मीन
घर में वाद विवाद हो सकता है.
यात्रा करनी पड़ सकती है.
पीली वस्तुओं का दान करें.
शुभ रंग: नारंगी

Back to top button
close