खेलकूददेश -विदेश

क्रिकेट में अब फ्रंट फुट नो बॉल पर फैसला लेंगे टीवी अंपायर…अभी सीमित ओवर के मैच में ट्रायल के तौर पर लागू किया जाएगा…

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टीवी अंपायरों को अधिक सशक्त करने के लिए उन्हें जल्द ही फ्रंट फुट नो बॉल पर फैसला लेने का अधिकार देगी।

हालांकि, इसे सीमित ओवर के प्रारूप में अभी परीक्षण (ट्रायल) के तौर पर लागू किया जाएगा। आईसीसी यह फैसला करेगी कि अगले छह महीनों में कौन-कौन सी सीरीज में वो इस ट्रायल को लागू करेगी।



इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 2016 में हुई वनडे सीरीज में यह ट्रायल किया गया था, लेकिन इस बार इसे बड़े स्तर पर लागू किया जाएगा।तीसरे अंपायर को आगे का पांव पडऩे के कुछ सेकेंड के बाद फुटेज दी जाएगी। वह मैदानी अंपायर को बताएगा कि नो बॉल की गई है।

इसलिए गेंद को तब तक मान्य माना जाएगा जबतक अंपायर कोई अन्य फैसला नहीं लेता। पिछले ट्रायल के दौरान थर्ड अंपायर को फुटेज देने के लिए एक हॉकआई ऑपरेटर का उपयोग किया गया था।


WP-GROUP

एलरडाइस ने कहा-फुटेज थोड़ी देरी से दिखाई जाती है। जब पांव लाइन की तरफ बढ़ता है तो फुटेज स्लो-मो में दिखाई जाती है और लाइन पर पड़ते समय रुक जाती है।

रुटीन बहुत अच्छे से काम करता है और पिक्च र के आधार पर थर्ड अंपायर निर्णय लेता है। यह पिक्चर हमेशा ब्रॉडकास्ट नहीं की जाती। आईसीसी की क्रिकेट समिति चाहती है कि इस सिस्टम को सीमित ओवरों के प्रारूप में अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।

यह भी देखें : 

बेटी के हाथों कर्मकांड…इलेक्ट्रिक शवदाह…अंतिम यात्रा में भी बड़ा संदेश दे गईं सुषमा स्वराज…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471