Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सुषमा स्वराज के निधन पर मुख्यमंत्री व पूर्व CM ने जताया दुख…कहा…आज का दिन जाते-जाते राजनीति को एक ऐसी स्थायी शून्यता दे गया जो…

रायपुर। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुःख प्रकट किया है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है – आज का दिन जाते-जाते राजनीति को एक ऐसी स्थायी शून्यता दे गया, जो कभी न भरी जा सकेगी।शानदार वक्ता, दल से ऊपर उठकर रिश्तों को सहेजने वाली नेता सुषमा स्वराज जी के आकस्मिक निधन की सूचना बहुत दुःखद है।वो जब भी विश्वपटल पर बोलीं, एक मुखर भारत आँखों के सामने प्रतीत हुआ।ॐ शांति:
WP-GROUP

वही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के विधायक डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा है – माननीय सुषमा स्वराज जी के देहांत समाचार को मन अब भी स्वीकार करने को तैयार नहीं है।

देश को सदैव समर्पित रहीं सुषमा जी के निधन से मन स्तब्ध है, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि ऐसी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं उनके परिजनों व देशवासियों को धैर्य प्रदान करें।

यह भी देखें : 

सुषमा स्वराज: कब और कहां आखिरी दर्शन…राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार…

Back to top button
close