छत्तीसगढ़स्लाइडर

VIDEO: नान के दफ्तर में EOW की दबिश…अधिकारी खंगाल रहे है दस्तावेज…

रायपुर। नया रायपुर स्थित नागरिक आपूर्ति निगम के दफ्तर पर ईओडब्ल्यू की टीम ने आज छापामार कार्यवाही की हैं। ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व में लंबित नान घोटाला मामले के दस्तावेजों को जब्त करने पहुंची हैं। डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में यह दल नान के दफ्तर पर पहुंचा हैं।

फिलहाल अधिकारियों द्वारा कार्रवाई कि जारी है। गौरतलब है कि नान घोटाला मामले में डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को निलंबित किया गया है। ईओडब्ल्यू ने दोनों पर एक दिन पहले ही एफआईआर दर्ज की थी।



दोनों पर नान घोटाला मामले पर फोनटेप करने के साथ सबूतों में छेड़छाड़ करने का मामला 2015 में सामने आया था। जब छत्तीसगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने 12 फरवरी को नागरिक आपूर्ति निगम के कुछ बड़े अधिकारियों और कर्मचारियों के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए कार्यवाही की थी।


WP-GROUP

इस छापेमारी में करोड़ों रुपए, डायरी, कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज, हार्ड डिस्क और डायरी भी जब्त की गई थी। नागरिक आपूर्ति निगम के कई अधिकारियों और कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था।

यह भी देखें : 

निलंबित IPSमुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह कि…निलंबन अवधी 6 माह बढ़ी…कुछ माह पूर्व निलंबन के खिलाफ मुकेश गुप्ता ने लगाई थी याचिका…गृह मंत्रालय ने किया था खारिज

Back to top button