छत्तीसगढ़स्लाइडर

निलंबित IPSमुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह कि…निलंबन अवधी 6 माह बढ़ी…कुछ माह पूर्व निलंबन के खिलाफ मुकेश गुप्ता ने लगाई थी याचिका…गृह मंत्रालय ने किया था खारिज

रायपुर। निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की मुशकिले बढ़ती जा रही हैं। फोन टेपिंग मामले के मुख्य आरोपी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह की निलंबन अवधि 6 महीने बढ़ा दी गई है।



दोनों अफसरों की निलंबन अवधि गृह विभाग से जारी आदेश के अनुसार बढ़ाया गया है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मुकेश गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से अपने निलंबन के खिलाफ याचिका लगाई थी, जिसे खारिज कर दिया गया।


WP-GROUP

मुकेश गुप्ता की याचिका पर अखिल भारतीय सेवा के नियम के तहत जांच के बाद गृह मंत्रालय ने अपील खारिज कर दिया था। फिलहाल मामले में जांच चल रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: ये बंदर रोज आता है स्कूल… करता है पढ़ाई… इसके आने से बढ़ गई बच्चों की उपस्थिति…और भी बहुत कुछ…

Back to top button
close