छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) रायपुर : पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार….

रायपुर। सीएसपी नसर सिद्दीकी को फोन कर जान से मारने की धमकी देने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आरोपी को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है, जिस नंबर से फ़ोन कर धमकी देता था उसका मुम्बई में लोकेशन मिला था। लोकेशन के आधार पर टीम ने दबिश देकर देर रात आरोपी को पकड़ा है।

दरअसल आरोपी के खिलाफ गंज थाने में भी मामला दर्ज है। सीएसपी को गोली मारने की धमकी देने से पहले 19 नवंबर को आरोपी ने केंद्रीय जेल अधीक्षक और उनके कार्यालय के स्टाफ के साथ भी लैंडलाइन में फ ोन कर गाली गलौज की थी।



इस मामले एसएसपी आरिफ शेख ने खुलासा करते हुए बताया कि नगर पुलिस अधीक्षक आजाद रायपुर को आरोपी द्वारा 26 नवम्बर को मोबाईल पर फोनकर जान से मारने की धमकी दी थी।

अन्य थानों में भी आरोपी द्वारा लैण्डलाईन फोन पर जेल प्रहरी आकाश पांडे एवं बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग जिले में भी फोन कर पुलिस वालों के साथ गाली गलौच कर डराया धमकाया जा रहा था। एसएसपी ने खुलासे में बताया कि आरोपी मनीष तिवारी मूलत: नैनी उत्तरप्रदेश का निवासी है।

वह नवी मुम्बई की एक कपड़ा फैक्ट्री में सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता है। आरोपी के मोबाईल फोन में छग शासन के सभी जिलों के पुलिस जेल एवं राजस्व अधिकारियों के नंबर सेव हैं।


WP-GROUP

उक्त नंबर कहां से मिले इस संबंध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन एवं सिम कार्ड जब्त कर लिया गया है। आरोपी तिवारी के खिलाफ थाना गंज एवं कोतवाली में आईपीसी की धारा 507 एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध बस्तर ,बिलासपुर एवं दुर्ग में अपराध एवं शिकायत दर्ज है।

यह भी देखें : 

17 साल की लडक़ी ने साथ सोने से किया मना…तो कर दिया मर्डर…फिर लाश से की ऐसी घिनौनी हरकत…

Back to top button
close