छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: उफनती नदी में बह गई महिला…नहीं चला कुछ पता…

कोंडागांव। फरसगांव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र की नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। पूर्व में बड़ेडोंगर क्षेत्र में बारदा नदी में एक युवक बह गया था। उसका कोई सुराग नहीं मिला था कि दूसरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसीकलार में बहने वाली गोरडूम नाला में आया है। यहां एक महिला उफनती नदी में बह गई है।

सिरसीकलार बड़ेपारा निवासी दसरी बाई घर से कही जाने के लिए निकली थी। परंतु घर वापस नहीं आई। परिजनों ने खोजबीन की तो दसरी बाई की लाठी और शाल गोरडुम नाला के समीप बने घाट पर मिली।



जिससे परिजन अंदेशा लगा रहे हैं कि दसरी बाई नदी में बह गई होगी। परिजनों व ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तहसील मुख्यालय और थाना फरसगांव में दी है।छत्तीसगढ़: उफनती नदी में बह गई महिला…नहीं चला कुछ पता…

कोंडागांव। फरसगांव क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र की नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ रहा है। पूर्व में बड़ेडोंगर क्षेत्र में बारदा नदी में एक युवक बह गया था।


WP-GROUP

उसका कोई सुराग नहीं मिला था कि दूसरा मामला फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसीकलार में बहने वाली गोरडूम नाला में आया है। यहां एक महिला उफनती नदी में बह गई है।

सिरसीकलार बड़ेपारा निवासी दसरी बाई घर से कही जाने के लिए निकली थी। परंतु घर वापस नहीं आई। परिजनों ने खोजबीन की तो दसरी बाई की लाठी और शाल गोरडुम नाला के समीप बने घाट पर मिली। जिससे परिजन अंदेशा लगा रहे हैं कि दसरी बाई नदी में बह गई होगी। परिजनों व ग्रामीणों ने जिसकी सूचना तहसील मुख्यालय और थाना फरसगांव में दी है।

यह भी देखें : 

रायपुर: डॉ. पुनीत गुप्ता के जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी राज्य सरकार की अपील खारिज…पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को भी मिली कोर्ट से राहत…

Back to top button
close