रायपुर: डॉ. पुनीत गुप्ता के जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में लगी राज्य सरकार की अपील खारिज…पूर्व सांसद अभिषेक सिंह को भी मिली कोर्ट से राहत…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को सुको से एक बड़ी राहत मिलने की खबर है। बताया जाता है कि सुको ने शिकायतकर्ता के साथ ही राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है और अगले आदेश तक अभिषेक सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सूत्रों की माने तो सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की संयुक्त बेंच ने यह आदेश जारी किया है। डॉ. पुनीत गुप्ता की जमानत के खिलाफ राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की अपील खारिज कर दी है।
जानकार सूत्रों ने बताया कि कोर्ट ने नो कॉरेसिव स्टेप के आदेश दिए हैं और राज्य सरकार के साथ ही शिकायतकर्ता को नोअिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ जमानत निरस्त करने की राज्य सरकार की अपील खारिज कर दी है।
यह भी देखें :
VIDEO: जम्मू कश्मीर ऐतिहासिक फैसला: भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जमकर मनाया जश्न…