जम्मू कश्मीर ऐतिहासिक फैसले पर रमन ने कहा…आजादी के बाद इससे बड़ा निर्णय नहीं लिया गया…मोदी और शाह ने इतिहास रच दिया…

रायपुर। मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। इस पर प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा है कि अमित शाह ने एक नया इतिहास रचा है।
आजादी के बाद इससे बड़ा निर्णय नहीं लिए गए और धारा 370 35-ए और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार किया है। उन्होने इसके लिए में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी है।
उन्होंने कहा है कि यह निर्णय देश में एक नया इतिहास रचा है और निश्चित रूप से ऐतिहासिक क्षण में हम और आप इसके गवाह है। ये हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। आजादी के 72 साल बाद इस ऐतिहासिक फैसला का स्वागत करते हंै।
जिस निर्णय को दशकों से असंभव समझा गया आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में वो संभव हुआ है। #Article370 पर @BJP4India ने वादा निभाया और कश्मीर के लोगों को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है। इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए श्री @AmitShah जी को हार्दिक धन्यवाद। pic.twitter.com/adYVBTQdNL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) August 5, 2019
यह भी देखें :
120 दिन का धान…हो गए 50 दिन…अभी भी छोटे हैं पौधे…कैसे होगी रोपाई…हो भी गई तो…उत्पादन में दिखेगा असर…