Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) तीन प्रेशर बम बरामद, BDS की टीम ने किया निष्क्रिय

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में 2 दिन पहले नक्सलियों के आईईडी बम धमाके में सेना के 2 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद आज फिर नक्सलियों ने नक्सल प्रभावित इलाके में 3 प्रेशर बम प्लांट किये थे, जिसे बीएसएफ के जवानों ने सर्चिंग के दौरान महला-परतापुर मार्ग से बरामद किया।
गौरतलब हो कि दो इन पहले कांकेर के छोटेबेठिया थाना के ताड़वाली के जंगलों में सर्चिंग के निकले बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर बैठे हुए नक्सलियों ने हमला कर दिया था।

नक्सलियों के द्वारा किये गए आईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के 2 जवान शहीद हो गए। जवान मोटर साइकल पर सवार थे। नक्सलियों के द्वारा आईईडी ब्लास्ट किये जाने के बाद पुलिस ने भी नक्सलियों को जमकर जवाब दिया इस दौरान काफी देर तक फायरिंग भी होती रही। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कई नक्सलियों को गोली मारने का दावा किया था।

यह भी देखे – नगर निगम में नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, 2 आरोपी गिरफ्तार

Back to top button
close