देश -विदेश
द. कोरिया से बात करने को तैयार हुआ सनकी तानाशाह किम जोंग

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग दुनिया के लिए सबसे बड़ा तानाशाह बना हुआ है. लेकिन अब वह थोड़ा नरम दिख रहा है. किम जोंग दो साल बाद पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया के साथ बात करने के लिए राजी हुआ है. अगले हफ्ते किम जोंग और दक्षिण कोरिया की सरकार में औपचारिक बातचीत हो सकती है. दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के बीच ये बातचीत इसलिए बहुत अहम है, क्योंकि किम जोंग का दक्षिण कोरिया के नाम से भी नफरत है. उसके देश में दक्षिण कोरिया के रेडियो तक सुने नहीं जा सकते हैं. हालांकि तानाशाह के इस प्रस्ताव को मानने के बाद दक्षिण कोरिया में विरोध शुरू हो गया है.