वायरलस्लाइडर

महापौर को महंगा पड़ गया मुख्यमंत्री को ‘गिफ्ट’ देना…की थी ये गलती…अब भरना पड़ेगा जुर्माना…

प्लास्टिक के प्रयोग के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली बंगलूरू की मेयर गंगाम्बिक मल्लिकार्जुन द्वारा मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को प्लास्टिक में लिपटे उपहार पेश करने के लिए 500 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

2016 में प्लास्टिक के उपयोग को ब्रुहत बंगलूरू महानगर पालिका ने प्रतिबंधित कर दिया था। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद पर्यावरणविदों द्वारा मेयर की प्लास्टिक के प्रयोग को लेकर आलोचना की गई। जिसके बाद मेयर ने अपनी गलती मानते हुए 500 रुपये का अनिवार्य जुर्माना दिया।



इस घटना को लेकर मेयर का कहना था कि मुझे नहीं पता कि किसने प्लास्टिक में लिपटे इन सूखे फलों की टोकरी को खरीदा। फिर भी, मैं अपनी गलती मानती हूं और सजा पाने के लिए तैयार हूं। शहर की मेयर होने के नाते मुझे दूसरे लोगों के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहिए।
WP-GROUP

जून 2016 में ब्रुहत बंगलूरू महानगर पालिका ने प्लास्टिक के थैलों के प्रयोग पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का आदेश दिया था। अगर इसके बाद ही किसी के द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग किया गया तो उस पर 1000 रुपये के जुर्माने का आदेश था।

यह भी देखें : 

10 अगस्त को कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक…नए अध्यक्ष के नाम पर लग सकती है मुहर…!

Back to top button
close