तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों के सामने अचानक आ धमका हाथी और भालू…जान बचाने भागे तो एक पर हाथी ने तो तीन पर भालू ने कर दिया हमला….

गरियाबंद। जिले में हाथियों और भालूओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। तेंदूपत्ता तोडऩे जंगल जाने वाले ग्रामीणों पर लगातार हाथी और भालू हमला कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में दहशत है और वे जंगल जाने से कतरा रहे हैं। कल हाथी ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया, वहीं भालू ने तीन ग्रामीणों के उपर हमला कर घायल कर दिया।
मैनपुर से बेहद नजदीक नाउमुडा प्ंडरीपानी से महज 3 किलोमीटर दूर जंगलों में हाथी अपने झुंड से अलग होकर पहुंच गया है। लोगों को डर है कि जिस गति से हाथी मैनपुर की दिशा में बढ़ रहा है कहीं वह मैनपुर के आसपास या किसी गांव में ना पहुंच जाए। हाथी काफी आक्रामक तेवर दिखा रहा है|
मैनपुर से से महज 3 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम नाउमुडा प्ंडरीपानी के जंगल में हाथी ने तेन्दूपत्ता तोडऩे गए जगत राम नेताम पर हमला कर दिया। कल जगत राम महुआ बीनने गया था उसी दौरान हाथी ने उस पर हमला कर दिया।
किसी तरह वह भाग अपनी जान बचाई। जगत राम ने बताया कि उसे काफी चोट आई है। उनके साथ गए लोग तेन्दूपत्ता तोड रहे थे। उसी दौरान अचानक हाथी आ गया। साथी हाथी को देखे भाग गए।
तीन ग्रामीणों के ऊपर भालू ने किया हमला
दूसरी ओर यह भी खबर आ रही है कि तेंदूपत्ता तोडऩे गए तीन लोगों के ऊपर भालू के द्वारा हमला दिया। तीनों को चोटें आई हैं, उनकाउपचार देवभोग स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। शनिवार सुबह एक महिला और दो पुरुष देवभोग बनवापारा जंगल में तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे। तभी जंगल की ओर से भालू आया और तीनों के ऊपर हमला कर दिया।
इस घटना से घबराए ग्रामीण चिल्लाने लगे जिसके चलते भालू उन तीनों को छोड़कर भाग गया। घायलों के साथ और लोग जो तेंदूपत्ता तोडऩे गए थे उनके द्वारा तीनों घायलों को देवभोग अस्पताल लाया गया और उनका उपचाय कराया गया।
यह भी देखें :
राज्य शासन ने करेंसी की कमी दूर करने RBI को लिखा पत्र…कांकेर जिले के बैंकों में मुद्रा की भारी कमी…