छत्तीसगढ़स्लाइडर

एरियर्स और वेतन विसंगति के लिए नगर सैनिक लामबंद…हाईकोर्ट जाने का लिया निर्णय…

कोरबा। विभिन्न शासकीय दफ्तरों एवं संवेदनशील इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे नगर सैनिकों की वेतन विसंगति दूर नहीं हो पाई है। नगर सैनिकों को अब भी एरियर्स का भुगतान नहीं किया गया है।

प्रदेश भर के जिलों में व्याप्त समस्याओं को लेकर नगर सैनिक जिला स्तर पर मोर्चा खोल चुके हैं, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिलने पर अब प्रदेश भर के नगर सैनिकों ने हाईकोर्ट की शरण में जाने का निर्णय लिया है।



कोरबा जिला के नगर सैनिक भी इसके लिए लामबंद हो रहे हैं। जिला सेनानी द्वारा इस पर आपत्ति करते हुए नगर सैनिकों को कार्यालय तलब किया गया था जिसके कारण शनिवार को रजगामार रोड स्थित होमगार्ड रक्षित केन्द्र में नगर सैनिकों का जमावड़ा लगा रहा।

नगर सैनिकों के मुताबिक जिला सेनानी द्वारा प्रदेश स्तर के यूनियन से दूर रहने का सुझाव उन्हें दिया गया जिस पर नगर सैनिकों ने किसी तरह का यूनियन न बनाते हुए अपने हक के लिए प्रदेश भर के नगर सैनिकों के साथ हाईकोर्ट की शरण में जाने के निर्णय से जिला सेनानी को अवगत कराया।


WP-GROUP

नगर सैनिकों ने बताया कि वेतन वृद्धि का आदेश के कई माह बाद भी वेतन विसंगति बनी हुई है और बढ़ा हुआ वेतन नहीं मिल रहा है, एरियर्स भी अप्राप्त होने से नगर सैनिकों में रोष व्याप्त है।

यह भी देखें : 

दीवार गिरने से बच्चे की मौत…चार लाख सहायता राशि प्रदान…विधायक ने पीडि़त परिवार को सौंपा चेक…

Back to top button
close