Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
दीवार गिरने से बच्चे की मौत…चार लाख सहायता राशि प्रदान…विधायक ने पीडि़त परिवार को सौंपा चेक…

जगदलपुर। लगातार हो रही बारिश के कारण कल रात जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड के कैलाश बघेल के घर की एक दीवार गिर गई, जिससे 11 वर्षीय बालक शैलेष की मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर डॉ. अय्याज तम्बोली ने 4 लाख रुपये की सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की है।
विधायक जगदलपुर रेख चंद्र जैन, महापौर जतीन जायसवाल और एस डी एम जगदलपुर आर मरकाम ने कल दोपहर मौके पर पहुंचकर पीडि़त परिवार को चार लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
विधायक जैन और महापौर जायसवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को ढांढस बंधाया। जैन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार पीडि़त परिवार के साथ है।
यह भी देखें :
छह राजस्व अधिकारियों का स्थानांतरण…कलेक्टर ने जारी किया आदेश…