Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छह राजस्व अधिकारियों का स्थानांतरण…कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

धमतरी। कलेक्टर रजत बंसल ने विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ छह राजस्व अधिकारियों को जिले के भीतर स्थानांतरण किया है। जारी आदेश में एक डिप्टी कलेक्टर को तहसीलदार का प्रभार दिया गया है, जबकि कुरूद तहसीलदार को धमतरी का प्रभार और धमतरी तहसीलदार को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थापना प्रदान की गई है।

इसके अलावा तीन नायब तहसीलदारों की भी नवीन पदस्थापना की गई है। आदेश के अनुसार जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक (परिवीक्षाधीन) को नगरी तहसील का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है, जबकि कुरूद तहसील में पदस्थ तहसीलदार संजय विश्वकर्मा को धमतरी तहसील का तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।



इसी तरह धमतरी तहसीलदार सु रजनी भगत को अधीक्षक, भूअभिलेख कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा भू-अभिलेख शाखा में सहायक अधीक्षक के तौर पर पदस्थ नारायणलाल साहू को नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय नगरी का कार्यभार सौंपा गया है।
WP-GROUP

नगरी के नायब तहसीलदार विवेक गोहिया को तहसील कार्यालय धमतरी तथा मगरलोड तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार कुणाल सरवैया को नायब तहसीलदार उपतहसील भखारा में पदस्थ किया गया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला…उमेश मिश्रा को राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर…पंकज गुप्ता को संचालनालय से जिला जनसंपर्क कार्यालय भेजा गया…

Back to top button
close