छह राजस्व अधिकारियों का स्थानांतरण…कलेक्टर ने जारी किया आदेश…

धमतरी। कलेक्टर रजत बंसल ने विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ छह राजस्व अधिकारियों को जिले के भीतर स्थानांतरण किया है। जारी आदेश में एक डिप्टी कलेक्टर को तहसीलदार का प्रभार दिया गया है, जबकि कुरूद तहसीलदार को धमतरी का प्रभार और धमतरी तहसीलदार को अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में पदस्थापना प्रदान की गई है।
इसके अलावा तीन नायब तहसीलदारों की भी नवीन पदस्थापना की गई है। आदेश के अनुसार जिला कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर अर्पिता पाठक (परिवीक्षाधीन) को नगरी तहसील का प्रभारी तहसीलदार नियुक्त किया गया है, जबकि कुरूद तहसील में पदस्थ तहसीलदार संजय विश्वकर्मा को धमतरी तहसील का तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह धमतरी तहसीलदार सु रजनी भगत को अधीक्षक, भूअभिलेख कार्यालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा भू-अभिलेख शाखा में सहायक अधीक्षक के तौर पर पदस्थ नारायणलाल साहू को नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय नगरी का कार्यभार सौंपा गया है।
नगरी के नायब तहसीलदार विवेक गोहिया को तहसील कार्यालय धमतरी तथा मगरलोड तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब तहसीलदार कुणाल सरवैया को नायब तहसीलदार उपतहसील भखारा में पदस्थ किया गया है।
यह भी देखें :