छत्तीसगढ़
शैडो कलेक्टर प्रतिभा यादव का सामाज ने किया सम्मान

रायपुर। एक दिन की शैडो कलेक्टर राजनांदगांव की प्रतिभा यादव का यादव ठेठवार समाज (युवा प्रकोष्ठ) के युवाओं ने प्रतिभा के निवास स्थान में जाकर उनका सम्मान किया। सम्मान के दौरान सामाज के युवाओं ने प्रतिभा को पढ़ाई के क्षेत्र में हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया हैं। प्रतिभा ने कहा कि अगर मेरे प्रगती के रास्ते पर सामाज के युवा वर्ग खडा है तो फिर एक दिन की शैड़ो कलेक्टर अब कलेक्टर बनकर दिखाएगी। इस अवसर पर सामाज के प्रांताध्यक्ष हरनारायण यादव, उपाध्यक्ष मनोज यादव, जिला महासचिव उमेश यदु, रंजीत यदु,देवेंद्र यादव कुमारजीत यादव प्रमुख रूप से शामिल थे।