
रायपुर। घाटी में आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद से ही केन्द्र सरकर ने अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में जवानों की टीम जम्मू कश्मीर भेजे जा रहा हैं। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं।
इससे पहले जम्मू- कश्मीर के गर्वनर की तरफ से आतंकी खतरे के मद्देनजर पर्यटकों और अमरनाथ दर्शनों के लिए घाटी में मौजूद श्रध्दालुओं को कश्मीर से जल्द से जल्द चले जाने के लिए कहा गया है। पूरे देश में मौजूद भारतीय सेना के जवानों को जम्मूू- कश्मीर में तैनात किया जा रहा है।
इसी योजना के तहत सेना का भारी भरकम विमान राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचा हैं। इस विमान के जरिए सेना के जवानों को जम्मू- कश्मीर पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में किसी भी आशंका के मद्देनजर हर स्थिति से निपटने की योजना बना रही है। इसको लेकर छत्तीसगढ़ से भी बड़ी संख्या में जवानों को जम्मू कश्मीर पहुंचाया जा रहा है।
यह भी देखें :
हर हेड होगा हेलमेट…पुलिस का अभियान…5 अगस्त से चौक-चौराहों में लोगों को करेंगें जागरूक…