छत्तीसगढ़स्लाइडर

हर हेड होगा हेलमेट…पुलिस का अभियान…5 अगस्त से चौक-चौराहों में लोगों को करेंगें जागरूक…

रायपुर। सड़क हादसों में लगातार हो रही है मौतों पर चितिंत पुलिस विभाग ने अब हर हेड होगा हेलमेट के नाम पर अभियान छेड़ रही हैं। पुलिस 5 अगस्त से वाहन चालकों को चौक-चौराहों पर जागरूक करते हुए हेलमेट लगाने पर जोर दिया जाएगा।

वहीं जरूरतमंदों को समाज सेवी संस्थाओं से मिले हेलमेट उपलब्ध कराए जाएंगे। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने कहा कि शहर में आए दिन छोटे-बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़कों पर अधिकांश दोपहिया चालक बिना हेलमेट लगाए चल रहे हैं।



और अधिकांश मौत सिर पर गहरी चोट लगने की वजह से हो जाती हैं। ऐसे में पुलिस हर हेड होगा हेलमेटअभियान शुरू कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी संस्थाओं में काम करने वाले दोपहिया चालकों का हेलमेट चेंज होना पहले जरूरी है।

पुलिस चाहती है कि वे सभी संस्थाएं अपने संस्थाओं के कर्मियों के खराब या क्षतिग्रस्त हेलमेट तत्काल प्रभाव से बदले। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें कुछ समाजसेवी संस्थाओं ने हेलमेट उपलब्ध करवाए हैं। जिसे वे अभियान के दौरान जरूरतमंद दोपहिया चालकों को देंगे।


WP-GROUP

बाकी लोगों का हेलमेट उनकी संस्था बदलकर दें। उन्होंने समाज सेवी संस्थाओं से कहा है कि चाहे तो वे सभी पुलिस को हेलमेट उपलब्ध करा सकती है। उनके दिए हुए हेलमेट को पुलिस जरूरतमंदों तक तुरंत पहुंचा देगी।

यह भी देखें : 

”कृषक ऋण माफी तिहार” में शामिल हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया…ग्राम भैंसा कृषि सहकारी समिति के 6042 किसानों के…24.25 करोड़ का कृषि ऋण माफ

Back to top button
close