छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: मूंगफली मामला पर बोले सिंहदेव…यह अनुचित व्यवहार, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी…

मूंगफली मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा है कि ऐसी जानकारी मिली है कि एक डॉक्टर ने मूंगफली खिलाने के नाम पर रात को नर्सों को बैठाए रखा।



यह अनुचित व्यवहार है। इस पर विभागीय जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि राजधानी के आयुर्वेदिक कॉलेज से डॉक्टर और नर्सों के बीच विवाद का एक वीडियो सामने आया है।
WP-GROUP

इस वीडियो में नर्स ने नाईट ड्यूटी के दौरान तैनात जूनियर डॉक्टर पर ये इल्जाम लगाया है कि डॉक्टर ने मूंगफली लेकर केबिन में प्रवेश किया और उस वक्त ड्यूटी में मौजूद 2 स्टाफ नर्सों को ये आदेश दिया कि जब तक मूंगफली खत्म नहीं होती,नर्स केबिन से बाहर नहीं जाएंगी।

यह भी देखें : 

रमन के ट्वीट पर भूपेश का पलटवार…कहा…फर्जी किस्सों, झूठी बातों से अक्सर सच्चाई के कद को नापा करता हूं…

Back to top button
close