Breaking Newsछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगसियासतस्लाइडर

रमन के ट्वीट पर भूपेश का पलटवार…कहा…फर्जी किस्सों, झूठी बातों से अक्सर सच्चाई के कद को नापा करता हूं…

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट पर सीएम भूपेश बघेल ने तीखा पलटवार किया है। श्री बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा-फर्जी किस्सों, झूठी बातों से अक्सर सच्चाई के कद को नापा करता हूं। आदर्श गौठान अमोरा की आज सुबह की तस्वीरें।

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा था-तुम्हारी फाईलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी है।

इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीट में पोस्ट किया- जी, जो गौठान आपकी फाईलों में आदर्श दर्जा प्राप्त हैं, उनकी जमीनी हकीकत से शायद आप अनभिज्ञ हैं। चारा-चारवाहों के अभाव में ताले जड़े गौठान देखकर जनता आपसे जवाब मांग रही है।
WP-GROUP

ज्ञात हो कि राज्य सरकार के नरवा-गरुवा, घुरवा, बाड़ी योजना के त्वरित क्रियान्वयन, गांवों में आदर्श गौठानों की स्थापना आदि को लेकर इस समय ग्रामीण अंचलों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात…भारी बारिश की चेतावनी…मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…

Back to top button
close