क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : गर्मी की छुट्टियां मनाकर छात्रावास लौटी थी नाबालिग…उल्टी करते देख अधीक्षिका की पड़ी नजर…तब सामने आई ये सच्चाई…

बीजापुर। बालिका आवासीय विद्यालय की 14 साल की एक छात्रा विगत दो माह की गर्भवती पाई गई है। इस मामले के आरोपी राजेश पोडिय़ाम की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। नैमेड़ में अध्यनरत छात्रा उल्टी कर रही थी, तब छात्रावास अधीक्षिका की नजर उस पर पड़ी। तब छात्रा ने अधीक्षिका को आपबीती बताई।





WP-GROUP

टीआई के मुताबिक छात्रा गर्मी की छुट्टी में अपने घर गई थी, तब उसके रिश्तेदार राजेश पोडिय़ाम ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 376 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी देखें : 

बेटे-बहू के व्यवहार से परेशान इस पत्रकार ने उठाया ये कदम…और कह दी ऐसी बातें…

Back to top button
close