छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

 शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा…गरीब-मजदूरों के घर में खुशी देख भाजपा के पेट में हो रहा दर्द…15 सालों में कुछ नहीं किया…और अब…

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पूरे प्रदेश में हंसी-खुशी उल्लास के वातावरण में कल हरेली का त्यौहार मनाया गया और इससे भाजपा और भाजपा के सहयोगियों के पेट में दर्द शुरू हो गया है।

15 सालों में भाजपा की सरकार में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार, छत्तीसगढ़ को देश में पहचान दिलाने के लिए कुछ भी नहीं किया। छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद पहली बार हरेली, तीजा, विश्व आदिवासी दिवस, मां कर्मा जयंती और छठ में कांग्रेस की सरकार ने छुट्टी घोषित की है।

श्री त्रिवेदी ने पूछा है कि लगातार छत्तीसगढ़ की पहचान, छत्तीसगढ़ का आत्म गौरव और छत्तीसगढ़ के स्वाभिमान के लिए कांग्रेस सरकार काम कर रही है तो भाजपा के नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।



हरेली पर छुट्टी और छत्तीसगढ़ के परंपरागत तीज त्योहारों की छुट्टी की वजह से प्रदेश के किसान, मजदूरों के घर में खुशी का वातावरण है और भाजपा इस खुशी को पचा नहीं पा रही है।

उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ की खुशहाली, छत्तीसगढ़ की समृद्धि, छत्तीसगढ़ में किसानों की कर्ज माफी, ढाई हजार रुपए में धान की खरीद जैसे किसान हितकारी फैसलों से भाजपा नेताओं तकलीफ हो रही है।

भाजपा और भाजपा के सहयोगी यह याद रखें कि भाजपा के सरकार में हुए घपले, घोटालों कमीशनखोरी की लूट और खासकर स्वास्थ्य विभाग में हुए आंखफोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, नसबंदी कांड और भ्रष्टाचार को छत्तीसगढ़ की जनता अभी तक नहीं भूली है।


WP-GROUP

300 बोनस, 5 हॉर्स पावर पंपों की मुफ्त बिजली, आदिवासियों को 10 लीटर दूध देने वाली जर्सी गाय, एक.एक दाना धान की खरीद जैसी वादा खिलाफियां, जाति प्रमाण पत्रों में हुए गड़बड़ घोटाले, बस्तर में आदिवासियों के नरसंहार जैसी घटनाओं से भाजपा का 15 साल का शासनकाल कलंकित होता रहा।

आज कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बस्तर में और पूरे प्रदेश में उत्साह का खुशी का और उल्लास का वातावरण है। कांग्रेस सरकार की नीतियों ने भूपेश बघेल सरकार के फैसलों ने यह खुशी का वातावरण बनाने का काम किया है।

यह भी देखें : 

बीच सड़क पर खड़ी थी ट्रेलर…टकराने से बचने ट्रैक्टर चालक ने मारा कट….वाहन सहित पुलिया से गिरा…एक की मौत…

Back to top button
close