क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बीच सड़क पर खड़ी थी ट्रेलर…टकराने से बचने ट्रैक्टर चालक ने मारा कट….वाहन सहित पुलिया से गिरा…एक की मौत…

रायगढ़। रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़ी ट्रेलर से टकराने से बचने के लिए एक ट्रैक्टर के चालक ने वाहन को कट मार दिया। जिससे ट्रैक्टर पुल के नीचे 12 फीट गहरे झाडिय़ों के बीच गिर गई। इस घटना में दो भाई ट्रैक्टर के नीचे दब गए, जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में दोनों भाइयों के अलावा दो और लोग भी शामिल थे, जोकि ट्रैक्टर के नीचे न आकर दूर फेंका गए, जिससे उसकी जान बच गई।





WP-GROUP

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी ट्रेलर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। वहीं ट्रेलर को जब्त कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

यह भी देखें : 

सामान रखने के कंपार्टमेंट में इस हाल में मिली एयर होस्टेस…यात्रियों के उड़े होश…

Back to top button
close