अन्यछत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

मकर संक्रांति पर इस बार भी कायम रही यह परंपरा…

रायपुर। मकर संक्रांति पर आज सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं खारून तट एवं राजिम स्थित महानदी में भक्त सुबह से ही भोलेनाथ एवं भगवान राजीव लोचन के दर्शन के लिए स्नान के बाद कतारबध्द मंंदिर पहुंचते रहे। दशनार्थियों ने स्नान के बाद भोलेनाथ के दर्शन कर काली तिल, खिचड़ी, तिलकुट, लड्डू, दही चिवड़ा आदि का दान कर अपने परिवार की सुख समृध्दि का आशीर्वाद मांगा।

दूसरी ओर मकर संक्रांति के अवसर पर परंपरागत पतंग उड़ाने के रिवाज को राजधानी में इस वर्ष भी कायम रखा। सुबह से बच्चों की भीड़ भीड़ पतंग दुकानों में उमड़ी। बच्चों से लेकर युवा वर्ग के लोग पतंग उड़ाते हुए देखे गए। इसी तरह मकर संक्रांति पर सोमवार को बाजार में तिल, मुर्रा के लड्डू एवं तिलपट्टी खरीदने लोगों की भीड़ लगी रही।

यह भी देखें : सैकड़ों लोगों ने नदी की रेत पर लिया सूखा लहरा…मकर संक्रांति पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़… 

Back to top button
close