
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार को सात महीने पूरे हो गए हैं। इस दौरान सरकार की कई महत्वपूर्ण घोषणाओं और योजनाओं की जनमानस में काफी चर्चाएं हैं।
और हो भी क्यों ना…भूपेश सरकार ने शपथ लेते सबसे पहले कर्जमाफी कर किसानों से किया अपना वादा किया है तो दूसरी ओर बिजली बिल हॉफ कर पूरे छत्तीसगढ़वासियों को राहत दी है। सरकार की इन्हीं सब सफलता की कहानियों को एक साथ पिरोकर कांग्रेस मीडिया सेल ने ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ टाइटल से एक वीडियो बनाया है। जो काफी चर्चा में है।
इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विपक्ष के गेंदबाजों के हर बॉल पर जोरदार शॉट मारते दिख रहे हैं।
एक-एक शॉट में छत्तीसगढ़ के जनमानस से जुड़ी एक-एक योजनाएं निकलकर सामने आ रही है। और हां, इस वीडियो में सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना नरूवा, घुरूवा, गरूवा और बाड़ी को प्रदर्शित किया जा रहा है।
देखें वीडियो….
यह भी देखें :