Breaking Newsयूथवायरलस्लाइडर

अब और महंगा पड़ेगा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन…राज्यसभा में पास मोटर वाहन बिल…बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर लगेगा एक हजार जुर्माना…बिना लाइसेंस गाड़ी चलाई तो भरना पड़ेगा 5000 रुपए…और भी बहुत कुछ….

राज्यसभा ने विधेयक Motor vehicles bill को चर्चा के बाद पारित कर दिया है। यह विधेयक गत सप्ताह लोकसभा में पारित हुआ था. किंतु विधेयक में ‘मुद्रण की कुछ मामूली त्रुटि’ रह जाने के कारण सरकार को उसे ठीक करने के लिए तीन संशोधन लाने पड़े।



इन संशोधनों के कारण अब यह विधेयक फिर से लोकसभा में जाएगा। उच्च सदन में विधेयक पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुए सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया कि सरकार का मोटर यान संशोधन विधेयक के माध्यम से राज्यों के अधिकार में दखल देने का कोई इरादा नहीं है।

इसके प्रावधानों को लागू करना राज्यों की मर्जी पर निर्भर है और केंद्र की कोशिश राज्यों के साथ सहयोग करने, परिवहन व्यवस्था में आमूलचूल बदलाव लाने और दुर्घटनाओं को कम करने की है।

WP-GROUP

जानें मोटर वाहन बिल से जुड़ी बड़ी बातें…
1. आपातकाल वाहनों को जगह नहीं दिए जाने पर ड्राइवर को 10 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।
2. अयोग्यता के बावजूद वाहन चलाने पर 10,000 का जुर्माना।
3. ड्राइविंग लाइसेंस का उल्लंघन करने वाले टैक्सी एग्रीगेटर्स पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान है।
4. तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर एक हजार से 2 हजार तक का जुर्माना लगेगा।
5. बिना इंश्योरेंस के गाड़ी चलाने पर 2 हजार रुपये का जुर्माना।
6. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर एक हजार रुपये का जुर्माना और तीन महीने के लिए लाइसेंस निलंबित हो सकता है।




7. कम उम्र के ड्राइवर के किसी भी सडक़ अपराध में शामिल पाए जाने पर वाहन के मालिक या अभिभावक को दोषी ठहराया जाएगा. इसके लिए 25,000 जुर्माने के साथ तीन साल की जेल और रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा.
8. यातायात उल्लंघन पर 100 रुपये की जगह 500 रुपये का जुर्माना देना होगा।
9. बिना लाइसेंस के वाहन का अनाधिकृत उपयोग करने पर जुर्माना 5,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।
10. खतरनाक ड्राइविंग के लिए जुर्माना 1000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये किया जाएगा।
11. शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माने के तौर पर 10,000 देने होंगे।
12. ओवरलोडिंग के मामले में 20 हजार रुपये का जुर्माना देना होगा।

यह भी देखें : 

पुलिस वालों को महंगा पड़ा ‘लाइनमैन’ का चालान काटना…कर दी थाने की ‘बत्ती गुल’…फिर हुआ कुछ ऐसा कि…

Back to top button
close