वायरलस्लाइडर

पुलिस वालों को महंगा पड़ा ‘लाइनमैन’ का चालान काटना…कर दी थाने की ‘बत्ती गुल’…फिर हुआ कुछ ऐसा कि…

अक्सर वाहन चेंकिंग के दौरान कई वाकये सामने आते रहते हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई अचरज में है। दरअसल, यहां का एक लाइनमैन जल्दी फाल्ट सुधारने बाइक से जा रहा था, लेकिन उससे गलती ये हो गई थी कि उसने हेलमेट नहीं पहना था।

फिर क्या था…पुलिस ने 500 का चालान काट दिया। बस फिर क्या था नाराज लाइनमैन ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बदले में बिजली बिल बकाया होने पर थाने की बिजली काट दी गई।



मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, लाइनमैन ने पुलिस से काफी मिन्नतें की और बताया कि वह विद्युत विभाग का कर्मचारी है। वह फॉल्ट जोडऩे जा रहा है लेकिन दरोगा ने उसकी एक बात नहीं मानी। इतना ही नहीं लाइनमैन ने दरोगा से अपने अधिकारियों की बात भी कराई थी, लेकिन फिर भी पुलिस टस से मस नहीं हुई।
WP-GROUP

इस बात से गुस्साए लाइनमैन ने विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी. इससे नाराज होकर विद्युत विभाग में थाना लाइनपार के खाते की स्क्रूटनी कर डाली.

पता चला कि थाना लाइनपार पर 6,62,463 रुपए का बिजली बिल बकाया है। साल 2016 से विद्युत विभाग को थाना अध्यक्ष ने भुगतान नहीं किया है. बस फिर क्या था विद्युत विभाग के लोग सक्रिय हो गए और थाने की लाइन काट दी।



5 घंटे तक बिजली नहीं रहने के बाद जैसे ही पुलिस के उच्चाधिकारियों तक यह बात पहुंची तो मामला पहले रफा-दफा करने का प्रयास किया गया, लेकिन फिर इस आश्वासन पर लाइन जोड़ी कि एक हफ्ते में विद्युत विभाग को भुगतान किया जाएगा।

यह भी देखें : 

हरेली पर CM ने किसानों को समर्पित की मोबाइल ATM…हाट बाजारों में कृषक निकाल सकेंगे रूपये…

Back to top button
close