Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

हरेली पर CM ने किसानों को समर्पित की मोबाइल ATM…हाट बाजारों में कृषक निकाल सकेंगे रूपये…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज हरेली के अवसर पर सुबह अपने निवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की प्रथम मोबाइल एटीएम वैन समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने मोबाइल एटीएम वैन का उद्घाटन किया और झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस एटीएम के संचालन की प्रक्रिया का अवलोकन भी किया।



अपेक्स बैंक द्वारा विशेष रूप से रायगढ़ एवं जशपुर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इस मोबाइल एटीएम वैन का उपयोग किया जाएगा। यह वैन इन क्षेत्रों के हाट बाजारों और सोसायटी में पहुंचेगी और इसके माध्यम से मोबाइल एटीएम के द्वारा किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड धारकों द्वारा अपनी आवश्यकता के अनुरूप राशि निकाल सकेंगे।

इस मोबाइल वैन का लाभ बड़ी संख्या में ऐसे ग्रामीण और कृषक उठा सकेंगे जहां किसी भी बैंक का एटीएम उपलब्ध नहीं है। इस मोबाइल एटीएम के माध्यम से कोई भी उपभोक्ता वित्तीय एवं गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन कर सकेंगे।
WP-GROUP

इस अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा, पंजीयक सहकारी संस्थाएं धनंजय देवांगन, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक एच.के.नागदेव, नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक सहित अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

सहकारी बैकों में वर्तमान में बैकों की शाखा स्तर पर 70 एटीएम एवं 1333 माइक्रो एटीएम भी संचालित हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपने खाते से राशि का आहरण कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

मोबाइल एटीएम वैन हेतु राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के द्वारा वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत सहायता प्रदान की गई है।

यह भी देखें : 

पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था आरोपी…वाहन चोरी की घटना में पकड़ा गया तब खुला राज…

Back to top button
close