Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

13 टीआई का ट्रांसफर…4 का तबादला रोका गया… देखें लिस्ट…

रायपुर। प्रदेश के अलग-अलग थानों में पदस्थ 13 थाना प्रभारियों को तबादला कर दिया गया है। सभी की नवीन पदस्थापना की गई है। यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है। वहीं 4 इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर रद्द किया गया है।



जिन इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया हैं उनमें रूपक शर्मा को रायगढ़ से रायपुर, नितिन उपाध्याय सरगुजा से रायपुर, भरत लाल बरेठ कबीरधाम से रायपुर, परिवेश तिवारी जांजगीर-चांपा से बिलासपुर, राजेन्द्र कुमार दीवान बिजापुर से रायपुर, राहुल तिवारी रायपुर से सरगुजा, सुखनंदन पटेल राजनांदगांव से बिलासपुर, सुशील मलिक ईओडब्ज्ल्यू रायपुर से कबीरधाम, फर्दीनंद कुजूर कबीरधाम से बलरामपुर, अमित कुमार शुक्ला जांजगीर-चांपा से रायगढ़, सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार कबीरधाम से बिलासपुर, गोपाल कुमार वैश्य बस्तर से दुर्ग और कौशिल्या साहू को जांजगीर-चांपा से रायगढ़ भेजा गया है।


WP-GROUP

दूसरे आदेश में दुर्ग के चार निरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश निरस्त कर उन्हें पूर्व में पदस्थ रहने आदेश दिए हंै। जिन निरीक्षकों का तबादला निरस्त किया गया हैं में सुरेन्द्र कुमार उईके, भावेश साव, लता चैरे, संजीव मिश्रा हैं।

यह भी देखें : 

महिला की डिलीवरी में बच्चे के साथ निकली ऐसी चीज…जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान…

Back to top button
close