देश -विदेशसियासतस्लाइडर

बागी विधायकों पर गिरी गाज…पार्टी ने 3 को किया निष्कासित…फ्लोर टेस्ट के दौरान 23 जुलाई को विधानसभा में नहीं थे मौजूद

 कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के बाद अब जनता दल सेकुलर ने बागी विधायकों पर एक्शन लिया है। जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने सभी 3 बागी जेडीएस विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार को गिराने में इन विधायकों की भी अहम भूमिका थी।

जिन तीन विधायकों को निलंबित किया गया वे हैं- एएच विश्वनाथ, के गोपालरैया और केसी नारायणगौड़ा। इस्तीफा दे चुके ये तीन विधायक और 14 बागी कांग्रेस विधायक कुमारस्वामी सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान 23 जुलाई को विधानसभा में मौजूद नहीं थे।





WP-GROUP

इसकी वजह से कुमास्वामी सरकार विश्वास मत से पीछे रह गई और सरकार गिर गई। इससे पहले पूर्व विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने दलबदल विरोधी कानून के तहत इन विधायकों को अयोग्य करार दे दिया था। मंगलवार को कांग्रेस ने 14 विधायकों को निलंबित कर दिया था।

यह भी देखें : 

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को मिला पांचवा स्थान…गुणवता के आधार पर…हर तीन माह में जारी होती है रैकिंग

Back to top button
close