
रायपुर। एयरपोर्ट गुणवत्ता के आधार पर हुई रैंकिंग में देशभर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ हैं। एएसआई-एएसक्यू द्वारा हर तीन महीने में रैंकिंग जारी किया जाता हैं। जिसमें देशभर के 24 ऐसे एयरपोर्ट को शामिल किया जाता है,जिनकी यात्रा क्षमता 15 लाख से या उससे अधिक हो।
यह रैकिंग 32 बिंदुओं के आधार पर दी जाती है। जिसमें कस्टमर सैटिस्फैक्शन,सफाई,बेवरेजेस फैसिलिटी समेत 32 बिंदुओं को आधार बनाया जाता है।
यह भी देखें :
अब सर्वोच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस के अलावा… 33 जज और होंगे…कैबिनेट में मिली मंजूरी…