वायरल

शादी से सिर्फ एक दिन पहले ही शख्स ने कर दिया ऐसा काम…होने वाली पत्नी ने ही पहुंचा दिया हवालात…

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए बैंक ही लूट लिया। ह्यूस्टन से करीब 120 किलोमीटशादी से सिर्फ एक दिन पहले ही शख्स ने कर दिया ऐसा काम…होने वाली पत्नी ने ही पहुंचा दिया हवालात…

अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी मंगेतर से शादी करने के लिए बैंक ही लूट लिया। ह्यूस्टन से करीब 120 किलोमीटर दूर ग्रोवेटॉन में 36 वर्ष के हीथ बंपस ने अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया।

दरअसल, हीथ के पास अंगूठी व रिसेप्शन का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं थे। पुलिस के अनुसार, शादी के खर्च के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए हीथ ने बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया।



बाद में जब हीथ की मंगेतर को इस बारे में पता चला तो उसने हीथ को आत्मसमर्पण करने के लिए मना लिया।पुलिस के अनुसार, हीथ शुक्रवार सुबह हथियार लेकर ग्रोवेटॉन के नजदीक सिटीजन स्टेट बैंक में घुस गया और बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों से पैसे की मांग की।

बैंक से पैसे लूटने के बाद हीथ जंगल के रास्ते फरार हो गया। पुलिस ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था और लोगों से आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द पुलिस को सूचना देने की अपील की थी।

सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पोस्ट वीडियो में बंपस को देख उसकी मंगेतर ने उसे फोन लगाया और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिसके बाद वह मान भी गया। र दूर ग्रोवेटॉन में 36 वर्ष के हीथ बंपस ने अपनी शादी का खर्च उठाने के लिए बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया।


WP-GROUP

दरअसल, हीथ के पास अंगूठी व रिसेप्शन का खर्चा उठाने के लिए पैसे नहीं थे। पुलिस के अनुसार, शादी के खर्च के लिए पैसे का इंतजाम करने के लिए हीथ ने बैंक में डकैती की घटना को अंजाम दिया। बाद में जब हीथ की मंगेतर को इस बारे में पता चला तो उसने हीथ को आत्मसमर्पण करने के लिए मना लिया।

पुलिस के अनुसार, हीथ शुक्रवार सुबह हथियार लेकर ग्रोवेटॉन के नजदीक सिटीजन स्टेट बैंक में घुस गया और बंदूक की नोंक पर कर्मचारियों से पैसे की मांग की। बैंक से पैसे लूटने के बाद हीथ जंगल के रास्ते फरार हो गया।

पुलिस ने इस घटना का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था और लोगों से आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द पुलिस को सूचना देने की अपील की थी। सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा पोस्ट वीडियो में बंपस को देख उसकी मंगेतर ने उसे फोन लगाया और आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, जिसके बाद वह मान भी गया।

यह भी देखें : 

रायपुर: CM भूपेश बघेल ने कहा…चित्रकोट चुनाव भी हम जीतेंगे… कांग्रेस के सभी सिपाही पूरी लगने से मेहनत कर रहे…रमन पर किया पलटवार…भाजपा को सिर्फ चुनाव के समय राम की आती है याद…

Back to top button
close