क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

महिला मित्र के साथ रात को सूमो में सवार था वो, तभी आ पहुंचे दो बदमाश और…

महासमुंद। पिथौरा में एक व्यक्ति और उसकी महिला मित्र से चाकू की नोंक पर लूट की वारदात का मामला सामने आया। पुलिस ने मामला दर्जकर विवेचना में लिया है। पुलिस के अनुसार पिथौरा में ऑटो पाट्र्स के संचालक ग्राम भिथिडीह के नरेन्द्र साहू पिता तिलक राम ने पुलिस को बताया कि 31 जुलाई की रात टाटा सूमो क्रमांक सीजी 04 एफजे 6831 से महिला मित्र के साथ घूमने निकला था। इसी दौरान वह राजसेवैया जाने के रास्ते में अपनी सूमो वाहन को खड़ी कर पीछे सीट में बैठकर बात कर रहा था। लगभग साढ़े आठ बजे 2 युवक पहुंचे और सुनसान जगह में लडक़ी के साथ आने की बात कहकर धमकाने लगे। इसके बाद चाकू की नोंक पर 5 हजार नगदी और मोबाइल लूटकर गाड़ी सहित महिला को अपने साथ ले गए।

प्रार्थी जैसे तैसे थाने पहुंचा और इसकी शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की। आरोपियों ने घेराबंदी को भापते हुए महिला को बसना के पास छोडक़र वाहन लेकर फरार हो गया।

तीन दिन बाद आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर
घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। इधर, थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम आसपास क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है। अभी तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। घटना के कुछ ही समय बाद घेराबंदी की गई थी, लेकिन आरोपी दूसरे रास्ते से फरार हो गए।

यह भी देखें : मार्निंग वॉक पर जाएं जरूर,पर जरा संभलकर…. राजधानी के इस इलाके में महिला हुई चैन स्नैचिंग की शिकार

Back to top button
close