क्राइमछत्तीसगढ़वायरल

मार्निंग वॉक पर जाएं जरूर,पर जरा संभलकर…. राजधानी के इस इलाके में महिला हुई चैन स्नैचिंग की शिकार

रायपुर। पंडरी थाना क्षेत्र के अमन नगर में मार्निंग वॉक में निकली एक महिला चैन स्नेचिंग की शिकार हो गई। अज्ञात युवक ने झपट्टा मारकर महिला के गले से सोने की चैन और लॉकेट लूट लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थीया श्रीमति जी.श्रीदेवी पति जी.वेंकट44 वर्ष निवासी अमन नगर मोवा पण्डरी ने शिकायत दर्ज कराई कि कल सुबह 5.30 बजे वो मार्निंग वॉक के लिए निकली थी।

इसी दौरान उत्तम प्रोविजन स्टोर के पास पीछे से आए एक अज्ञात युवक उम्र करीब 25 वर्ष ने झपट्टा मारकर उसके गले से सोने की चैन और ल लाकेट अनुमानित कीमत करीब 50 हजार रूपए लूटकर निकला। महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

यह भी देखें : रायपुर के ब्राम्हणपारा से 15 साल की नाबालिग गायब

Back to top button
close