Breaking Newsदेश -विदेश

विदेशी साजिश का होगा भांडाफोड़!, एक्शन में दिल्ली पुलिस, Google को लिखेगी पत्र

नई दिल्ली: स्वीडन की एनवायरमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के भड़काऊ ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने उस टूल किट के आधार पर FIR दर्ज किया है जिसके आधार पर भारत में नफरत फैलाने की साजिश रची जा रही है। अब दिल्ली पुलिस इससे भी एक कदम आगे बढ़कर Google को लेटर लिखने जा रही है।

दिल्ली पुलिस गूगल से मिली जानकारी के जरिए ये पता लगाएगी कि जो गूगल दस्तावेज बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था। इसका सोर्स कहां का है। उसका आईपी एड्रेस क्या है। इससे टूलकिट राइटरों की भी पहचान की जा सकती है। दरअसल किसान आदोलन के पक्ष में अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना, अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस, ब्रिटेन की सांसद, स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग और पोर्न स्टार मीया खलीफा ने ट्वीट किया।

इधर विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि, ‘कुछ समूह, जिनके अपने स्वार्थ हैं, इन विरोधों पर अपने एजेंडे लागू करने की कोशिश करके इन्हें पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।’

गृह मंत्री ने दिया रिएक्शन: विदेशी सेलेब्स के बयान पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि कोई प्रोपेगेंडा देश को तोड़ नहीं सकता। एकजुट होकर प्रगति की ओर चलेंगे। कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाईयों पर जाने से नहीं रोक सकता।

Back to top button
close