क्राइमसियासतस्लाइडर

BIG BREAKING:अंतागढ़ उपचुनाव को लेकर मंतूूराम पवार का बड़ा खुलासा…साढ़े सात करोड़ में हुई थी डील…पूर्व सीएम रमन सिंह, अजीत जोगी,अमित जोगीऔर राजेश मूणत पर लगाए गंभीर आरोप…

रायपुर। अंतागढ़ उपचुनाव में नाम वापसी को लेकर मंतूराम पवार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि पूरी डील साढ़े सात करोड़ की हुई थी। जो वीडियो आया था वह भी सच है। उन्होंने शनिवार को मजिस्टे्रट के सामने अपना बयान दर्ज कराते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, अजीत जोगी पूर्व मंत्री राजेश मूणत और अमित जोगी पर गंभीर आरोप लगाया है।



मंतूराम पवार ने कहा है कि उन्हें काफी दबाव डालकर यह डील कराया गया था। डील मंत्री राजेश मूणत के बंगले पर हुई थी। मंतूराम पवार ने अपने सहित पूरे परिवार की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।


WP-GROUP

ज्ञात हो कि अंतागढ़ उपचुनाव में मंतूराम पवार कांग्रेस प्रत्याशी थे। उन्होंने एनवक्त पर अपना नाम वापस लेकर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा दी थी। उसके बाद एक सीडी भी वायरल हुई थी। जिसमें कई लोगों की आवाजें थीं।

यह भी देखें : 

रायपुर: किराएदार बनेंगे घर मालिक…मकान दिलाने निगम लगा रहा है शिविर…इस तारीख को पहुंचे व्हाईट हाउस…

Back to top button
close