
रायपुर। रमन कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में पहले अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रंदाजलि देकर शोक प्रस्ताव पारित किया गया है। इसके बाद विभिन्न प्रकार के निर्णय लिए गए। मंगलवार को महानदी भवन में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि अब नया रायपुर में अटल नगर के नाम से जाना जाएगा। वहीं एक स्मारक भी बनाया जाएगा। सरकार ने बिलासपुर यूनिवर्सिटी और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का नाम भी अटल जी के नाम पर करने का फैसला लिया है।
नैरोगेज, एक्सप्रेस-वे का नामकरण भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से किया जाएगा। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि पुलिस बटालियन में एक पोखरण बटालियन भी होगी। साथ ही हर साल राष्ट्रीय स्तर के एक कवि को अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी देखे – मोतीलाल वोरा कोषाध्यक्ष पद से हटाए गए, अहमद पटेल को मिली जिम्मेदारी