छत्तीसगढ़स्लाइडर

महादेवघाट रोड पर बांस बल्ली गाड़कर व्यवसाय कर रहे 38 दुकानदारों को खदेडा…सामान जब्त दी चेतावनी दोबारा न घेरे सड़क

रायपुर। रायपुरा स्थित महादेवघाट मंदिर से पहले सडक के दोनो ओर बांस बल्ली गाड़कर यातायात को बाधित करने वाले दुकानदारों को आज खदेड दिया गया हैं। उनके दुकानों को भी उखाडकर बांस बल्ली, टीन शेड जप्त कर लिये गये हैं।

जोन 5 के उपअभियंता सैय्यद जोहेब ने बताया कि महादेवघाट स्थित हटकेष्वर महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग पर सडक के दोनो ओर बांस बल्ली गड़ाकर कुछ लोगो द्वारा व्यवसाय करने की जानकारी मिली थी। इससे सड़क यातायात बाधित हो रहा था।



जिसकी शिकायत मिलने पर आज निगम की जोन 5 और सेन्ट्रल टीम के साथ पुलिस बल भी कार्यवाही करने के लिये पहुंची। सडक के अलावा मंदिर परिसर के भीतर भी दुकानदारों द्वारा बांस बल्ली गड़ाकर 10 से 12 फीट जगह को घेर कर व्यवसाय किया जा रहा था। ऐसे कुल 38 दुकानों पर कार्यवाही की गई।


WP-GROUP

दुकानों को जेसीबी की मदद से उखाड़कर जप्त कर लिये गये। साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि सडक घेरकर व्यवसाय करने पर अब उनके सामान भी जप्त कर लिये जायेंगे।

यह भी देखें : 

तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास…आरोपी को 3 साल की कैद…लगेगा जुर्माना

Back to top button
close