
रायपुर। रायपुरा स्थित महादेवघाट मंदिर से पहले सडक के दोनो ओर बांस बल्ली गाड़कर यातायात को बाधित करने वाले दुकानदारों को आज खदेड दिया गया हैं। उनके दुकानों को भी उखाडकर बांस बल्ली, टीन शेड जप्त कर लिये गये हैं।
जोन 5 के उपअभियंता सैय्यद जोहेब ने बताया कि महादेवघाट स्थित हटकेष्वर महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग पर सडक के दोनो ओर बांस बल्ली गड़ाकर कुछ लोगो द्वारा व्यवसाय करने की जानकारी मिली थी। इससे सड़क यातायात बाधित हो रहा था।
जिसकी शिकायत मिलने पर आज निगम की जोन 5 और सेन्ट्रल टीम के साथ पुलिस बल भी कार्यवाही करने के लिये पहुंची। सडक के अलावा मंदिर परिसर के भीतर भी दुकानदारों द्वारा बांस बल्ली गड़ाकर 10 से 12 फीट जगह को घेर कर व्यवसाय किया जा रहा था। ऐसे कुल 38 दुकानों पर कार्यवाही की गई।
दुकानों को जेसीबी की मदद से उखाड़कर जप्त कर लिये गये। साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि सडक घेरकर व्यवसाय करने पर अब उनके सामान भी जप्त कर लिये जायेंगे।
यह भी देखें :
तीन तलाक बिल राज्यसभा में पास…आरोपी को 3 साल की कैद…लगेगा जुर्माना