Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING (छत्तीसगढ़) : रामचंद्रपुर जनपद सीईओ गिरफ्तार… एंटीकरप्शन ब्यूरो ने पकड़ा रंगे हाथों…

बलरामपुर, पवन कश्यप-: जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के सीईओ विनय गुप्ता को एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने 60 हजार रु की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि रामचंद्रपुर जनपद सीईओ विनय गुप्ता जो कि एक प्रधानपाठक से मण्डल संयोजक बने थे और प्रभार में विभाग के मलाईदार पोस्ट कहे जाने वाले जनपद सीईओ के पोस्ट पर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में पदस्थ थे ।

 बताया जा रहा है कि प्रधानपाठक से जनपद सीईओ तक के सफर में और भी कई खामियां थी जिसके विरुद्ध अम्बिकापुर के एक आरटीआई कार्यकर्ता ने महामहिम राज्यपाल महोदया को पत्र लिखकर जांच कर कार्यवाही की भी मांग की थी ।

इसी बीच जनपद सीईओ विनय गुप्ता ने बीते दिनों एक स्थानीय ठेकेदार से चेक पास किए जाने के एवज में एक लाख रु रिश्वत की मांग की थी ठेकेदार ने गरज बस ये सौदा तय किया और 60 हजार रु सीईओ को देने पहुंच गया इसी बीच एंटीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने ठेकेदार से पैसा लेते हुए सीईओ विनय गुप्ता को रंगे हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ विनय गुप्ता की रिश्वतखोरी का शिकायत एक लंबे समय से मिल रहा था जिसपर एंटीकरप्शन ब्यूरो एक मौके की तलाश में थी और आज रंगे हाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त कर लिया, ये भी बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ विनय गुप्ता सिर्फ सत्ता पक्ष के इशारों में ही काम करते थे विपक्षी दलों को नजरअंदाज करते रहते थे ।

जबकि एक अधिकारी को दलगत भावना से ऊपर उठकर किसी भी दल से व्यक्तिगत नाता न रखकर सिर्फ क्षेत्र के लोगों के लिए काम करना चाहिए मछली पालन हेतु चयनित तालाबों को लीज पर आबंटन की बात हो या अन्य कई मामलों में बिना रिश्वत के कोई भी फाइल सीईओ साहब के टेबल से आगे नहीं बढ़ती थी, इस करप्ट अधिकारी के भ्रष्टाचार से पूरा क्षेत्र त्रस्त हो चुका था, आज एंटीकरप्शन ब्यूरो टीम द्वारा इस बृहद कार्यवाही से पूरा क्षेत्र ACB को बधाई दे रहा है..

Back to top button
close