छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सडक़ हादसे में इंजीनियर घायल

जगदलपुर। शहर के इंजीनियर सनसिटी निवासी अजय शुक्ला किसी काम से नगरनार गए थे। नगरनार से अपनी बाईक से वापस शहर लौटने के दौरान आड़ावाल के समीप बाईक के सामने एकाएक युवक आने से उसे बचाने के दौरान बाईक समेत वे सडक़ किनारे असंतुलित होकर गिर पड़े।





WP-GROUP

सडक़ किनारे बने चबुतरा में उनके सिर में गंभीर चोट लगी। घटना के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया। वहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए विशाखापटनम रवाना किया गया।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : पैरामेडिकल छात्रा ने टेक्नीशियन पर लगाया छेडख़ानी का आरोप… कहा- फ्रीजर रूम मे बार-बार करता था प्रपोज…एक दिन दरवाजा बंद कर करने लगा ऐसी हरकत…

Back to top button
close