ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

सनी लियोनी की एक फिल्म ने बढ़ा दी इस युवक की परेशानी…आने लगे सैकड़ों फोन और अभद्र मैसेज…पहुंच गया थाने… और…

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म स्टार सनी लियोनी और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म अर्जुन पटियाला से दिल्ली का एक युवक बेहद परेशान हो गया है। दरअसल, फिल्म के एक सीन में सनी लियोनी अभिनेता वरुण शर्मा को अपना मोबाइल नंबर देती नजर आती है।

असल में यह नंबर दिल्ली के युवक का निकला। बस फिर क्या था फिल्म रिलीज होने के बाद लोगों ने इसे सनी लियोन का नंबर समझ कर नोट कर लिया और उससे बात करने के लिए फोन और मैसेज करने लगे।



सनी लियोन के नाम से दिन-रात आ रहे फोन से पुनीत अग्रवाल नाम का युवक इतना परेशान हो गया कि उसने पुलिस से इसकी शिकायत कर दी. पुलिस को उसने बताया कि तीन दिन में उसके पास देश विदेश से 400 से ज्यादा कॉल आ चुके हैं और लोग सनी लियोनी से बात कराने की मांग करते हैं.
WP-GROUP

इतना ही नहीं लोग मैसेज में अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। युवक ने आरोप लगाया कि बिना उसकी इजाजत के उसके नंबर का फिल्म में इस्तेमाल कर लिया गया जिससे अब उसे काफी परेशानी हो रही है।

यह भी देखें : 

रायपुर : पुलिस ने जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ चलाया अभियान… दो दर्जन सपड़ाए…

Back to top button
close