क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर : पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने मारी टक्कर…

रायपुर। पैदल जा रही महिला को तेज रफ्तार मोटर साइकिल ने ठोकर मार दिया जिसके चलते वह घायल हो गई। घटना की रिपोर्ट माना कैंप में दर्ज की गई है।



मिली जानकारी के अनुसार माना बस्ती निवासी श्रीमती शांता सिन्हा 31 वर्ष पति स्व. डोमन सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सिन्हा दुकान के पास माना बस्ती में पैदल जाते समय तेज रफ्तार मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 07 एलजेड 848 के चालक ने ठोकर मार दिया जिसके चलते वह घायल हो गई।
WP-GROUP

 घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने मोटर साइकिल चालक के खिलाफ धारा 27, 337 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : एक ट्रांसफर ऐसा भी…! सुबह गृह प्रवेश… शाम को तबादला…

Back to top button
close