छत्तीसगढ़स्लाइडर

शिव मंदिरों में लगी भक्तों की कतार…हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा शिवालय…

रायपुर। सावन मास के द्वितीय सोमवार को आज हर-हर महादेव एवं बोल बम के जयकारों के बीच सुबह से ही भक्तों की कतार महादेव के दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़ पड़ी। सावन की रीमझिम के बीच भक्तों ने खारून, महानदी, शिवनाथ नदी, अरपा नदी केलो नदी सहित अपने क्षेत्र की नदियों में सुबह से ही स्नान कर भोलेनाथ का जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक किया।





WP-GROUP

पौराणिक मान्यता के अनुसार सावन मास में भक्तों द्वारा विधिविधान से बेलपत्ती, धतूरा, लाल मंदार का फूल एवं फल आदि अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होकर भक्तों को अक्षय सुखों की प्राप्ति के लिए वरदान देते है ।

यह भी देखें : 

VIDEO: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने वीर नारायण सिंह और शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि…कहा…देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने आई हूं…

Back to top button
close