छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: राज्यपाल अनुसुईया उइके ने वीर नारायण सिंह और शहीद जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि…कहा…देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने आई हूं…

रायपुर। छत्तीसगढ़ की नव मनोनीत राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने सोमवार सुबह रायपुर के जय स्तंभ चौक पहुंचकर शहीद वीर नारायण सिंह की तस्वीर पर पुष्प चक्र अर्पित की। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के देश के प्रति अमूल्य योगदान का स्मरण किया।

सुश्री उइके ने कहा कि शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान और उनके द्वारा किये गए अनुकरणीय कार्य से लोगों को प्रेरणा मिलती रहेगी। इसके बाद राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके व्हीआईपी रोड स्थित राजीव स्मृति वन के शहीद वाटिका पहुंचकर शहीदों की याद में बनाए गए अमर जवान स्तंभ में पुष्प चक्र अर्पित की।

उन्होंने यहां सुरक्षा बलों के शहीदों की नाम सूची के बोर्डों पर भी पुष्पांजलि अर्पित की। सुश्री उइके ने इस अवसर पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूतों को स्मरण करने यहां आई हूं।





WP-GROUP

उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर सपूत सदैव नई पीढ़ी को अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस अवसर पर रायपुर जिले के कलेक्टर एस.भारतीदासन और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: गणेश शंकर मिश्रा हटाए गए…पिंगुआ को सौंपी गई सहकारिता निर्वाचन आयुक्त की जिम्मेदारी…

Back to top button
close